fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

उत्तर प्रदेश ईस्ट जोन अर्निस कैंप का हुआ आयोजन, पूर्वांचल के कई जिलों के खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

मुरली श्याम/तरुण भार्गव

चंदौली। चकिया नगर के अहरौरा रोड स्थित द्विवेदी पब्लिक स्कूल में उत्तर प्रदेश ईस्ट जोन अर्निस कैंप का आयोजन किया गया। इसमें वाराणसी, चंदौली, गोरखपुर, सोनभद्र, आजमगढ़, जौनपुर, प्रयागराज समेत कई जिलों के 95 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस दौरान खेल की बारीकियों के संबंध में खिलाड़ियों को जानकारी दी गई।

बताया कि अर्निस फिलीपींस का राष्ट्रीय खेल है। मार्शल आर्ट से संबंधित इस खेल में कोच और गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी नीरज गुप्ता की देखरेख में चंदौली जिले के कई खिलाड़ियों ने मेडल जीते हैं। आयोजन में उत्तर प्रदेश अर्निस एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी सैयद इमरान हुसैन, संजय सिंह अध्यक्ष मातृ भूमी सेवा ट्रस्ट, सुरेन्द्र द्विवेदी प्रबंध निदेशक द्विवेदी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्स, रोशन द्विवेदी, राम लखन शास्त्री जनरल सेक्रेटरी, अवधेश कुमार वाइस प्रेसिडेंट, रामा शंकर विश्वकर्मा, नीरज गुप्ता, गोरखपुर से इमरान अली, धर्मेंद्र कुमार, प्रियदर्शन त्रिपाठी, राघवेंद्र गुप्ता, लव्या गुप्ता सहित सभी जिलों के जनरल सेक्रेटरी मौजूद रहे। कैंप में शामिल हुए सभी खिलाड़ियों और स्टाफ को शुभकामनाएं दी गईं।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!