fbpx
राजनीतिराज्य/जिलावाराणसी

सपा एमएलसी को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में नोटिस, 48 घंटे में देना होगा जवाब

वाराणसी। 388 वाराणसी उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर अपर नगर मजिस्ट्रेट (चतुर्थ) ने सदस्य विधान परिषद आशुतोष सिन्हा को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में नोटिस जारी कर 48 घंटे में जवाब मांगा है। आरोप है कि एमएलसी सोमवार को कलेक्ट्रेट के शासकीय कार्यालय परिसर में समाजवादी पार्टी का प्रचार करने के साथ पंफलेट वितरित कर रहे थे। नोटिस जारी करते हुए यह भी निर्देशित किया है कि निर्धारित अवधि में स्पष्टीकरण अप्राप्त रहने की स्थिति में यह मानते हुए की इस संबंध में उन्हें कुछ नहीं कहना हैं प्रकरण को निर्वाचन आयोग को संज्ञानित करते हुए विधिक कार्यवाही की जाएगी।
दरअसल ह्वाट्स एप पर शिकायत प्राप्त हुई कि सदस्य विधान परिषद आशुतोष सिन्हा सोमवार को अपराह्न कलेक्ट्रेट के शासकीय कार्यालय परिसर में समाजवादी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं तथा मुद्रित प्रचार सामग्री वितरित कर रहे हैं। शिकायत के आधार पर नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है कि शासकीय कार्यालय परिसर में, शासकीय कार्य अवधि के दौरान किसी भी राजनैतिक दल के प्रचार के लिए वांछित अनुमति आपके द्वारा प्राप्त की गयी है अथवा नहीं? उक्त प्रचार के दौरान उनके द्वारा उपयोग की गई साइकिल में से एक पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की फोटो लगी हुई थी। प्रचार के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर पंफलेट वितरित किये जाने की कार्यवाही की गई है। पंफलेट पर प्रकाशक और मुद्रक का नाम पता अंकित नहीं पाया गया। जो कि आदर्श आचार संहिता लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा- 127 (क) के उल्लंघन की परिधि में आता है।

Back to top button
error: Content is protected !!