
चंदौली। बलुआ पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 25 हजार के इनामी गो-तस्कर को गिरफ्तार किया। गैंगस्टर समेत अन्य आपराधिक मामलों में वांछित था। पुलिस उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
पुलिस को सूचना मिली कि गैंगस्टर व शातिर गो-तस्कर ग्राम ककरही निवासी शेखलाल सोनकर उर्फ सोनू घर पर मौजूद है। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। आरोपी के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम, गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज है। वर्ष 2021 में थाना चंदौली में उस पर हत्या के प्रयास (धारा 307), धोखाधड़ी, जालसाजी तथा गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा कायम किया गया था।
इसके अलावा उसी वर्ष उस पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हुई थी। पुलिस के अनुसार अभियुक्त जिले में गोतस्करी से जुड़ी घटनाओं में सक्रिय रहा है और अपराध की दुनिया में उसका लंबा इतिहास रहा है। पुलिस ने अभियुक्त को उसके घर से घेरेबंदी कर पकड़ा। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बलुआ अतुल कुमार प्रजापति, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, उपनिरीक्षक जगदीश प्रसाद, कॉन्स्टेबल अनुज वर्मा, धर्मेंद्र कुमार व कृष्ण कुमार यादव शामिल रहे।