fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

भाजपा नेता पर फायरिंग का आरोप, मंडी समिति के पल्लेदारों ने दिया धरना, एसडीएम ने मनाया

चंदौली। नवीन मंडी परिसर में धान क्रय केंद्र पर लगे पल्लेदारों ने भाजपा नेता पर गाली गलौच करने और हवाई फायरिंग का आरोप लगाते हुए शनिवार को कार्य ठप कर मंडी गेट पर धरना दे दिया। आरोपित को तत्काल गिरफ्तार करने मांग पर अड़ गए। मौके पर पहुंचे सदर एसडीएम विजयनारायण सिंह और डिप्टी आरएमओ ने मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद पल्लेदारों ने धरना समाप्त किया और काम पर लौट गए।

पल्लेदारों का आरोप है कि क्षेत्र के मनबढ़ किस्म के किसान एवं भाजपा आईटी सेल के पदाधिकारी शुक्रवार की देर शाम अपना धान बेचने पहुंचे। इस बीच पल्लेदारी का पैसा देने की बात पर कहासुनी हो गई। पल्लेदारों का आरोप है कि भाजपा नेता ने धमकाते हुए असलहे से हवाई फायर कर दी। नाराज पल्लेदारों ने शनिवार को मंडी गेट के बाहर धरना दे दिया। धान की तौल नहीं होने से किसान परेशान हो गए। जानकारी होते एसडीएम सदर और डिप्टी आरएमओ पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। पल्लेदारों को समझाया। यह भी कहा कि यदि रात में फायरिंग हुई तो उसी समय सूचना देनी चाहिए थी। बहरहाल पूरे प्रकारण की जांच कराई जाएगी। यदि फायरिंग का आरोप सही है तो कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद पल्लेदान माने और काम पर वापस लौटे। भुक्तभोगी पल्लेदार सुजीत ने इस संबंध में सदर कोतवाल को मौके पर ही तहरीर भी दी। सदर उपजिलाधिकारी विजयनारायण सिंह ने बताया कि मामले की जांच करायी जाएगी। यदि असलहे से फायर किया गया है तो संबंधित किसान के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!