चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

दूसरे जिलों से ट्रांसफर होकर चंदौली आ रहे ये इंस्पेक्टर, थानों में मिलेगी तैनाती

चंदौली। पुलिस महकमे में ट्रांसफर का चाबुक चला है। विगत चार वर्षों में एक ही जनपद में तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके पुलिस निरीक्षकों का जिला बदल दिया गया है। चंदौली जिले के विभिन्न थानों में तैनात 14 निरीक्षक गैर जनपद भेज दिए गए हैं। जबकि दूसरे जनपदों में कानून व्यवस्था के मोर्चे पर डंटे निरीक्षकों को चंदौली तैनाती दी गई है।
इन निरीक्षकों को मिली चंदौली में तैनाती
जौनपुर में तैनात रहे विनय प्रकाश सिंह, विनोद कुमार मिश्रा, संजीव कुमार मिश्रा, सत्यप्रकाश सिंह, अरविंद कुमार यादव, राजेश यादव, हंसलाल यादव, गाजीपुर में रहे विद्याशंकर, अनिल कुमार पांडेय, हरेकृष्ण लाल मिश्र, श्यामजी यादव और वाराणसी ग्रामीण से शरद गुप्ता और इंद्रभूषण यादव को चंदौली में तैनाती मिली है। बाहर आए आए इन्हीं निरीक्षकों से थानों के खाली पद भरे जाएंगे।
इनका हुआ गैर जनपद स्थानांतरण
सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत का स्थानांतरण जौनपुर, सदर प्रभारी अशोक मिश्रा गाजीपुर, सकलडीहा कोतवाल अविनाश राय का जौनपुर तबादला हुआ है। इसके अतिरिक्त तेजबहादुर सिंह, पंकज कुमार, नागेंद्र प्रताप सिंह, रामउजागिर प्रसाद, रहमतुल्ला खां, राजकुमार यादव, अभय राज मिश्रा, रविंद्र कुमार सिंह, विनोद कुमार मिश्रा, वंदना सिंह का तबादला गाजीपुर जनपद में हुआ है वहीं प्रेम शंकर तिवारी जौनपुर भेजे गए हैं।

 

Back to top button
error: Content is protected !!