fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : नवागत मुख्य सचिव से मिले हरिओम हास्पिटल के प्रबंधक वैभव सिंह, दी बधाई

चंदौली। उत्तर प्रदेश के नवागर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से मुख्यालय स्थित हरिओम हास्पिटल के प्रबंधक वैभव सिंह ने लखनऊ में मुलाकात की। चीफ सेक्रेटरी को स्मृति चिह्न देकर उन्‍हे बधाई दी।

 

वैभव सिंह ने कहा कि प्रदेशवासियो को पूरा भरोसा है कि आपके नेतृत्‍व में उत्‍तर प्रदेश बुलं‍दियो पर पहुंचेगा। वैभव सिंह ने चन्दौली जनपद के विकास के संदर्भ में मुख्‍य सचिव का अवगत कराया। उन्‍होने बताया कि चन्दौली में बड़े उद्योग नहीं है, जिसके चलते नौजवान बेरोजगार हैं। जिले में दर्जनों महाविद्यालय हैं, लेकिन उच्च शिक्षा के लिए कोई बेहतर संस्थान नहीं है। ऐसे में एक विश्‍वविद्यालय की अति आवश्‍यकता है। ताकि पठन-पाठन और सुचारू रूप से हो सके। वैभव सिंह ने जनपदवासियों को बेहतर चिकित्सा सेवा व शिक्षा मिल सके, इसके लिए हरसंभव प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि कैसे हम अपने गृह, मोहल्ले, जिले, प्रदेश और देश को बेहतर बनाने में अपना योगदान दें।

Back to top button