fbpx
क्राइमचंदौली

मनराजपुर कांड : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक पहुंचा प्रकरण, बढ़ सकती है पुलिसकर्मियों की मुसीबत

चंदौली। सैयदराजा थाना के मनराजपुर में पुलिस रेड के दौरान युवती की मौत का प्रकरण राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक पहुंच चुका है। आयोग ने शिकायतकर्ता की सूचना पर इसे संज्ञान लिया है। वहीं एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर एएसपी भी अपने स्तर से घटना की जांच कर रहे हैं। ऐसे में घटना के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों की मुसीबत बढ़ सकती है।

मनराजपुर में गैंगस्टर को पकड़ने के लिए दबिश के दौरान पुलिस पर परिजनों के साथ मारपीट का आरोप लगा। इसी दौरान आरोपित की पुत्री की मौत हो गई। वहीं छोटी बेटी ने नस काट ली। बेटी को न्याय दिलाने के लिए पिता ने अन्न-जल त्याग कर आमरण अनशन शुरू कर दिया है। मामला मानवाधिकार आयोग तक पहुंच चुका है। इसमें तत्कालीन सैयदराजा कोतवाल उदय प्रताप सिंह, पुलिसकर्मी शमशेर सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मियों की ओर से युवती की पिटाई से मौत दर्शाई गई है। आयोग की ओर से शिकायतकर्ता को इसके बाबत सूचित भी किया गया है। माना जा रहा कि आयोग अपने स्तर से भी प्रकरण की जांच करा सकता है। ऐसे में दोषी पुलिसकर्मियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!