fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः चुनाव में 40 लाख खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी, खुलवाना होगा नया बैंक खाता, जानिए आयोग के नए निर्देश

चंदौली। विधायकी का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी चुनाव में 40 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे। निर्वाचन आयोग ने अबकी खर्च की सीमा बढ़ा दी है। यही नहीं प्रत्याशियों को नामांकन से एक दिन पहले नया बैंक खाता खुलवाना होगा। प्रत्याशी खुद अथवा अभिकर्ता के साथ संयुक्त खाता खुलवा सकते हैं। इसी खाते से निकालकर एक बार में अधिकतम 20 हजार तक नकद लेन-देन कर सकते हैं। प्रत्याशियों के चुनाव खर्च पर प्रशासन व निर्वाचन आयोग की नजर रहेगी। गाइडलाइन से इतर कार्य करने वाले प्रत्याशियों की दावेदारी खतरे में पड़ सकती है।

प्रत्याशी एक बार में अधिकतम 20 हजार तक नकद लेन-देन कर सकते हैं। इससे अधिक लेन-देन के लिए चेक का इस्तेमाल करना होता है। आनलाइन भुगतान भी किया जा सकता है। प्रत्याशियों को अपना सारा चुनाव खर्च नए खाते से ही करना होगा। इसी खाते से लेन-देन व धनराशि की निकासी व जमा कर सकेंगे। प्रत्याशियों को एक रजिस्टर बनाना होगा। इस पर चुनाव में किए गए पाई-पाई के खर्च का हिसाब नोट किया जाएगा। मतगणना के 30 दिन के अंदर चुनाव में किए गए खर्च का पूरा विवरण निर्वाचन दफ्तर में जमा कराना होगा। मुख्य कोषाधिकारी पवन कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्रत्याशियों के चुनाव खर्च पर नजर रखी जाएगी। आयोग से निर्धारित मानक के अनुरूप ही उम्मीदवार खर्च कर सकते हैं। नामांकन से एक दिन पहले उन्हें अपना नया बैंक खाता खुलवाना होगा।

Back to top button
error: Content is protected !!