fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

आगे बढ़कर चुनाव अभियान का नेतृत्व कर रहे चंदौली सांसद डा. महेंद्र नाथ, विरोधियों की बढ़ी मुश्किल

चंदौली। भाजपा का कद्दावर चेहरा, चंदौली सांसद और केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय एक कदम आगे बढ़कर चुनाव अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। सांसद पिछले कुछ दिनों से जिले में ही डेरा डाले हुए हैं और चुनाव में जीत की रणनीति तैयार कर रहे हैं। इस चुनाव में केंद्रीय मंत्री की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है। ऐसे में तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। डा. महेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि चंदौली की सभी चार विधान सभा सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज करेंगे।

बीजेपी से तकरीबन सभी शीर्ष सतर के नेता चंदौली में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चकिया विधान सभा क्षेत्र के कांटा में जनता को संबोधित किया जबकि दो मार्च को गृहमंत्री अमित शाह सकलडीहा विधान सभा में जनसभा करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री के आगमन के अगले ही दिन यानी तीन मार्च को चंदौैली के माधोपुर मंडी समिति के पास चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इन नेताओं के जुटान के पीछे चंदौली सांसद डा. महेंद्र नाथ पांडेय की बड़ी भूमिका है। पहले ही चंदौली की सभी सीटों पर जीत का दावा कर चुके केंद्रीय मंत्री कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ मिलकर योजनाओं को बखूबी अमलीजामा पहना रहे हैं। पूर्वांचल टाइम्स से विशेष बातचीत में डा. महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि भाजपा का समर्पित कार्यकर्ता होने के नाते केवल अपना काम कर रहा हूं। प्रत्याशी तो सरकार के विकास कार्यों की बदौलत जीत दर्ज कर रहे हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!