ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज :  बिजली विभाग का व्यापक चेकिंग अभियान, 93 कनेक्शन काटे, 2 पर एफआईआर

चंदौली। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक के निर्देश पर बिजली चोरी रोकने और बकाया वसूली के लिए बुधवार को सरने मोड़ बाजार क्षेत्र में बिजली विभाग ने बृहद मेगा ड्राइव चलाया। बिलारीडीह फीडर के अंतर्गत सरने मोड़ बाजार और आसपास के मोहल्लों में सुबह से पांच टीमों ने सघन चेकिंग शुरू की। इस दौरान बिजली बिल बकाया होने पर 93 कनेक्शन काटे गए। वहीं दो पर एफआईआर कराई गई। अभियान से बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया।

अभियान का नेतृत्व एक्सईएन अरविंद कुमार ने किया। चेकिंग के दौरान दो उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया, जिन पर एफआईआर की कार्रवाई की गई। वहीं, बकाया बिल के कारण 93 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए, जिन पर लगभग ₹11.32 लाख का बकाया था। मौके पर ही ₹1.76 लाख की वसूली की गई। इसके अलावा 13 उपभोक्ताओं का कुल 16 किलोवॉट लोड बढ़ाया गया और 9 उपभोक्ताओं के कनेक्शन का विधा परिवर्तन किया गया। एक्सईएन अरविंद कुमार ने बताया कि पूरे खंड के अधिकारियों और कर्मचारियों की पांच टीमों को इस अभियान में लगाया गया था। उपभोक्ताओं से अपील की गई कि वे विच्छेदन तिथि से पहले अपना बकाया जमा करें और बिजली चोरी से बचें।

 

प्रबंध निदेशक के निर्देशानुसार अब प्रत्येक फीडर पर अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता, तकनीशियन और निविदा कर्मियों को फीडर मैनेजर के रूप में नियुक्त किया गया है। इसका उद्देश्य फीडर स्तर पर शत-प्रतिशत बिलिंग, राजस्व वसूली और गुणवत्ता पूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना है। फीडर पर सुधार न होने पर सीधे उच्च स्तर से जवाबदेही तय की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!