fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

chandauli news: चंदौली में खाकी के दामन पर लगा दाग, अवैध वसूली में चौकी प्रभारी और सिपाही गिरफ्तार, भेजे गए जेल

चंदौली। चंदौली में खाकी का दामन दागदार हुआ है। कोलकाता से मछली के बच्चों को लेकर हरियाणा जा रहे ट्रक चालक को असलहे का भय दिखाकर अवैध वसूली करने के मामले में संलिप्तता उजागर होने के बाद एसपी के निर्देश पर सकलडीहा कोतवाली के नईबाजार चौकी के प्रभारी दारोगा भूपेश कुशवाहा और आरक्षी विनय यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा एक्शन लेकर पुलिस कप्तान ने एक मिशाल प्रस्तुत की है।

ट्रक चालक से असलहे के बल पर अवैध वसूली
सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नईबाजार चौकी के समीप गुरुवार की देर रात कार सवार बदमाशों ने क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर एक ट्रक चालक से असलहे के बल पर अवैध वसूली की। दरअसल कोलकता से मछली के बच्चों को लेकर एक ट्रक चालक हरियाणा जा रहा था। इसी बीच कार सवार बदमाशों ने रास्ते में ट्रक चालक को रोक लिया और खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए रुपये की मांग करने लगे। आरोप है कि ट्रक चालक के मना करने पर असलहा तान दिया। ट्रक चालक ने इसकी सूचना अपने मालिक को दी। मालिक ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत की। कोतवाली पुलिस ने ट्रक चालक की तहरीर पर चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी। एसपी ने मामले की कड़ाई से जांच कराई तो नई बाजार चौकी के उपनिरीक्षक भूपेश कुशवाहा और आरक्षी विनय यादव की संलिप्तता भी सामने आ गई। शुक्रवार को दोनों को हिरासत में ले लिया गया। दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। कार्रवाई से जहां महकमे में खलबली मची हुई है वहीं एसपी के एक्शन की सराहना भी हो रही है।

अवैध वसूली से जुड़े मामले में प्रथम दृष्ट्या दोषी पाए जाने पर दो पुलिसकर्मियों को हिरासत में लिया गया है। भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। – अंकुर अग्रवाल एसपी चंदौली

Back to top button