ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : बाबा कीनाराम जन्मोत्सव : चाक-चौबंद होगी सुरक्षा व्यवस्था, 5 सीओ, 32 निरीक्षक, 152 उपनिरीक्षकों के साथ दो प्लाटून पीएसी करेगी चप्पे-चप्पे की निगरानी

चंदौली। अघोराचार्य बाबा कीनाराम जन्मोत्सव के दौरान रामगढ़ स्थित जन्मस्थली पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। इसको लेकर पुलिस ने खाका तैयार किया है। इसके अनुसार 5 सीओ, 32 निरीक्षक, 152 उपनिरीक्षक समेत तीन जिलों की फोर्स तैनात रहेगी। कार्यक्रम स्थल के चप्पे-चप्पे की निगरानी की जाएगी।

 

चंदौली जिले से दो सीओ, दो जौनपुर, एक गाजीपुर  से बुलाए गए हैं। इसके अलावा चंदौली से 16, जौनपुर और गाजीपुर से 8-8 निरीक्षकों को बुलाया गया है। इसी तरह चंदौली से 47, जौनपुर 65 और गाजीपुर 40 उपनिरीक्षकों को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा महिला कांस्टेबल वाराणसी से 2, जौनपुर 6 और दो गाजीपुर से बुलाई गई हैं।

 

इसी प्रकार चंदौली से 133, जौनपुर से 140 और गाजीपुर से 110 हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल को तैनात किया जाएगा। चंदौली से 22, जौनपुर से 35 और गाजीपुर की 25 महिला कांस्टेबल, यातायात पुलिस से चंदौली से 26, जौनपुर 4 और गाजीपुर से 10 जवानों को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा दो प्लाटून पीएसी भी निगरानी करेगी।

 

दरअसल, बाबा कीनाराम के जन्मोत्सव के दौरान उनकी जन्मस्थली पर भक्तों का रेला उमड़ता है। ऐसे में पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी दी गई है। गुरुवार को डीएम और एसपी ने कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर तैयारी देखी। वहीं मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए थे।

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!