fbpx
चंदौलीप्रशासन

Chandauli News : DM ने 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की जानी प्रगति, अफसरों को दी हिदायत, योजनाओं में लाएं तेजी, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

चंदौली। मुख्यमंत्री डैस बोर्ड 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने योजनाओं के प्रगति का हाल जाना। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि तेजी से काम कराएं। गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। लापरवाही मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है।

 

उन्होंने पर्याप्त धनराशि होने के बावजूद कार्यदायी संस्था की ओर से निर्माण कार्य में शिथिलता बरतने पर नाराजगी जताई। कहा कि मानक के अनुसार निर्माण कार्य को अधिक मैनपावर लगाकर तेजी से पूर्ण करायें। ईमानदारी एवं गुणवत्ता के साथ कार्य करें। विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग की निर्माणधीन परियोजनाओं का समय-समय पर निरीक्षण करते रहें। उन्होंने कहा कि कार्यों में प्रगति लाते हुए समय से पूरा कराएं। जनपद न्यायालय भवन के बाउंड्रीवाल व गेट का निर्माण कार्य को तेजी से पूर्ण कराकर अवगत कराया जाए। छान पाथरदरी का डाटा फीडिंग ठीक करते हुए इको टूरिज्म की दृष्टिकोण से तय मानक के अनुसार कार्य को तेजी से पूर्ण कराया जाए। मीटिंग में सीडीओ, सीएमओ समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!