
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तेनुवट गांव में बुधवार की सुबह हाईटेंशन तार के करेंट की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। लोग बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।
गांव निवासी बेचना देवी पत्नी झेंगुरी विश्वकर्मा (70 वर्ष) बुधवार की सुबह पशुओं के लिए घास काटने विद्यालय के समीप खेत की ओर गई थीं। वहां मेड़ पर घास काटते समय करेंट की चपेट में आ गईं। इससे अचेत होकर गिर पड़ीं। स्कूल के बच्चों की नजर पड़ी तो प्रधानाध्यापक को जानकारी दी। प्रधानाध्यापक ने घटना की जानकारी ग्राम प्रधान और ग्रामीणों को दी।
सूचना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। बिजली विभाग को फोनकर बिजली कटवाई गई। उसके बात डंडे से तार को हटाकर महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों का कहना रहा कि अर्थिंग का तार जर्जर था। रात में टूटकर खेत की मेड़ पर गिर गया था। फेज से जुड़ा होने के कारण उसमें करेंट प्रवाहित हो रहा था। आरोप लगाया कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ। विभाग की ओर से जर्जर तारों की मरम्मत नहीं कराई जाती है। इसके चलते ऐसे हादसे होते रहते हैं।