ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : सड़क हादसों में तीन घायल, मची चीखपुकार, हादसे की वजह तेज रफ्तार

चंदौली। सकलडीहा थाना क्षेत्र के बथावर गांव के पास गुरुवार को सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए। अलग-अलग दो सड़क दुर्घटनाओं में तीनों घायलों को तत्काल नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया गया। वहां तीनों का इलाज चल रहा है। चिकित्सकों ने सभी की हालत नाजुक बताई है।

 

पहली दुर्घटना गुरुवार दोपहर की है। बथावर गांव के दो युवक मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उनकी बाइक तेज रफ्तार में थी और सामने चल रहे एक ऑटो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने दोनों को उठाकर नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उनकी हालत को चिंताजनक बताया है।

 

दूसरी घटना शाम को उसी स्थान के पास हुई। रूपेठा गांव का एक मजदूर दिनभर काम करके साइकिल से घर लौट रहा था। तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मजदूर गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा, जबकि आरोपी बाइक चालक मौके से फरार हो गया। कुछ ही देर में वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घायल को देखा और तुरंत उसके परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल लेकर गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर सकलडीहा थाना प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना के बाबत लोगों से जानकारी ली। वही घायलों को अस्पताल पहुंचवाया।

Back to top button