ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : राजवाहा में बह रहा अस्पताल का दूषित पानी और मेडिकल वेस्ट, किसानों में आक्रोश, अफसरों से शिकायत

चंदौली। सकलडीहा क्षेत्र के ताजपुर में निजी अस्पताल का गंदा पानी और मेडिकल वेस्ट नहर में गिर रहा है। यही प्रदूषित पानी किसानों के खेतों तक पहुंच रहा है और पशु-पक्षी भी इसका सेवन कर रहे हैं। ऐसे में बीमारी का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय निवासियों की ओर से अधिकारियों को पत्र भेजकर इसकी शिकायत की है। साथ ही इसे रोकने की मांग की है।

 

ग्रामीणों का कहना रहा कि ताजपुर स्थितच दिव्या हॉस्पिटल का गंदा पानी, सुई, रूई, सूखा-गीला कपड़ा, एक्सपायरी दवाइयां राजवाहा में डाली जा रही हैं। इससे पानी प्रदूषित हो रहा है। इससे न सिर्फ जनमानस प्रभावित हो रहा है। वहीं पशु-पक्षियों के लिए भी यह घातक है।

 

बताया कि अभी धान की नर्सरी डालने के लिए राजवाहा से पानी लेंगे। दूषित पानी खेतों में पहुंचेगा। राजवाहा के पास ही स्कूल भी स्थित है। ऐसे में बच्चों के लिए भी खतरा बढ़ गया है। इससे संक्रामक बीमारियों के पनपने का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने इसको लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में भी शिकायत की थी, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई।

 

दरअसल शासन स्तर से अस्पताल के मेडिकल वेस्ट निस्तारण को लेकर गाइडलाइन जारी है। इसके तहत निर्धारित प्रक्रिया के तहत ही अस्पताल मेडिकल वेस्टेज का निस्तारण करेंगे। वहीं अस्पतालों को एसटीपी बनाने का भी निर्देश है। इसके बावजूद निजी अस्पतालों की ओर से गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!