fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने पकड़ी खाद की कालाबाजारी, बिहार ले जाई जा रही 65 बोरा सुपर खाद पकड़ाई

चंदौली। कृषि प्रधान जनपद में खाद की किल्लत के बीच कालाबाजारी पकड़ में आई है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व चकिया एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा ने बुधवार को अवैध रूप से जिले से पिकअप पर लादकर बिहार ले जाई जा रही 65 बोरा सुपर खाद पकड़ी। चालक से पूछताछ की गई, लेकिन वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सका। ऐसे में पुलिस व तहसील प्रशासन मामले की तफ्तीश में जुटा है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही कि आखिर खाद किसके नाम पर और किस समिति अथवा दुकान से आवंटित की गई थी। इसके आधार पर खाद की कालाबाजारी में संलिप्त रैकेट का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि खाद की अवैध तरीके से बिहार भेजकर ब्लैक मार्केटिंग की शिकायत मिल रही थी। बुधवार को सूचना मिली कि पिकअप में लादकर खाद बिहार ले जाई जा रही। इस पर इलिया पुलिस को अलर्ट किया गया। वहीं टीम के साथ खुद मौके पर पहुंचा। पुलिस ने यूपी-बिहार सीमा से पहले ही घेरकर पिकअप को पकड़ा। इसकी तलाशी ली गई तो 65 बोरा सुपर खाद बरामद की गई। पिकअप चालक से खाद के बारे में पूछताछ की गई तो वह स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहा था। इस पर खाद को जब्त कर लिया गया। साथ ही वाहन को भी सीज कर दिया गया है। बताया कि पता लगाया जा रहा कि आखिर किस दुुकान अथवा समिति से और किस किसान के नाम पर खाद आवंटित की गई थी। खाद की कालाबाजारी पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसमें संलिप्त लोगों को कदापि नहीं बख्शा जाएगा। जिले के किसानों के हिस्से की खाद उन्हें जरूर मिलेगी।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!