क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चाकलेट, बिस्किट के साथ पांच क्विंटल गांजा, चंदौली पुलिस ने पकड़ा

चंदौली। बबुरी पुलिस और एसटीएफ की टीम ने मंगलवार को कंटेनर में चाकलेट और बिस्किट के पैकेट केे साथ गांजा लेकर जा रहे छह तस्करों को धर दबोचा। कंटेनर से 520.260 किग्रा गांजा बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार मादक पदार्थ की कीमत तकरीबन 50 लाख रुपये है। तस्करों को लेवा तिराहा बहद गांव के पास से पकड़ा गया।
एएसपी दयाराम सरोज ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि आंध्र प्रदेश प्रदेश से कंटेनर में चाकलेट और बिस्किट के साथ गांजा रखकर तस्कर चंदौली के रास्ते भदोही जाने की फिराक में हैं। बबुरी पुलिस और एसटीएफ की टीम ने लेवा तिराहा के पास घेराबंदी कर दी। तस्कर पुलिस के बिछाए जाल में फंस गए और कंटेनर पकड़ लिया गया। 520.260 किग्रा गांजा बरामद हुआ। एएसपी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद मादक पदार्थ की कीमत तकरीबन 50 लाख रुपये है। पकड़े गए तस्करों में मो. मुनाजिर निवासी अनवरनगर मुदाराबाद, इमरान निवासी महमूदपुर माफी मुरादाबाद, लियाकत अली और हरिवंश यादव निवासी सांई बिहार कालोनी जौनपुर, दीपक सिंह और अनुज सिंह निवासी जौनपुर शामिल हैं। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर दिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बबुरी सत्येंद्र विक्रम सिंह, उप निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह एसटीएफ लखनऊ, नीरज पांडेय, अनिल चंदेल, शैलेंद्र प्रताप, प्रमोद सिंह, प्रदीप सिंह, राहुल खरवार, गौरव राय आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!