ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : पीडीडीयू नगर की सड़कों का हाल बदहाल, राहगीरों को हो रही परेशानी, एक दशक में नहीं हुई मरम्मत

चंदौली। पीडीडीयू नगर पालिका क्षेत्र के विकास का असली चेहरा वहां की सड़कों से साफ झलकता है। नगर की प्रमुख सड़कों में शुमार जायसवाल स्कूल रोड  इसकी एक बानगी है। लगभग ढाई किलोमीटर लंबी यह सड़क न केवल नगर के कई वार्डों को जोड़ती है, बल्कि आसपास की कई ग्राम सभाओं के लोगों के लिए भी मुख्य मार्ग है। यही सड़क हिनौली, कैथापुर, सहजौर, छेमिया, मवई जैसे गांवों को रिंग रोड होते हुए शहर और पड़ाव-वाराणसी से जोड़ती है। इसके बावजूद यह सड़क पिछले एक दशक से जर्जर हालत में पड़ी है और नगर के विकास को आईना दिखा रही है।

 

स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस मार्ग की दुर्दशा ने लोगों की जिंदगी को मुश्किल बना दिया है। बरसात के मौसम में तो समस्या और बढ़ जाती है। सड़क पर जगह-जगह जलभराव होने से राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बुजुर्ग, महिलाएं और स्कूल जाने वाले बच्चे सबसे अधिक प्रभावित होते हैं। हादसों का खतरा भी लगातार बना रहता है।

लखमीपुर निवासी आदित्य त्रिपाठी ने बताया कि इस सड़क पर रोजाना दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। “कई बार सड़क का टेंडर निकलने की बात सामने आई, लेकिन केवल 50 से 100 मीटर तक ही इंटरलॉकिंग बिछाकर काम अधूरा छोड़ दिया गया। जबकि यह सड़क पूरी ढाई किलोमीटर लंबी है और कई वार्डों को जोड़ती है। प्रतिदिन सैकड़ों लोग इस पर चलते हैं, लेकिन जनप्रतिनिधि केवल आश्वासन देकर चले जाते हैं।”

 

इसी तरह आंचल बंसल ने बताया कि उनकी शादी कई साल पहले हुई थी, तब भी यह सड़क जर्जर अवस्था में थी। “आज जब मैं अपने मायके आई हूं तो देख रही हूं कि हालत जस की तस है। इससे साफ है कि सालों में भी किसी ने सड़क की सुध नहीं ली।”

 

स्थानीय निवासी पंकज कुमार का कहना है कि यह समस्या कई वर्षों से बनी हुई है। “हर चुनाव और हर मौके पर जनप्रतिनिधि कहते हैं कि सड़क का टेंडर हो गया है और जल्द काम शुरू होगा, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। सड़क की मरम्मत के लिए धन और कार्ययोजना का इंतजार लगातार जारी है।”

 

स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन और नगर पालिका से मांग की है कि इस समस्या का निस्तारण शीघ्र किया जाए। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते सड़क का निर्माण नहीं कराया गया, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।

Back to top button