चंदौलीराज्य/जिला

नाजिर को हुआ कोरोना, दो दिन के लिए सील हुआ चंदौली कलेक्ट्रेट, प्रधान भी पाजिटिव

चंदौली। कोरोना के एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। गुरुवार को चंदौली में कोरोना के 15 नए मामले सामने आए। पाजिटिव लोगों में कलेक्ट्रेट के नाजिर भी शामिल हैं। बहरहाल दो दिन के लिए कलेक्ट्रेट भवन को सील कर दिया गया है। सैनिटाइजेशन और सफाई के बाद भी कार्यालय खुलेगा। इस तरह जिले में अब तक कोरोना के 4444 मामले सामने आ चुके हैं और 52 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।
नाजिर ने सर्दी और जुकाम की शिकायत पर पिछले दिनों अपनी कोविट जांच कराई। गुरुवार की शाम उनकी रिपार्ट पाजिटिव आने पर कार्यालय में हड़कंप मच गया। फौरी तौर पर कलेक्ट्रेट को सील कर दिया गया जो दो दिन तक रहेगा। जिलाधिकारी के निर्देश पर कलेक्ट्रेट में होने वाली कर करेत्तर की बैठक को भी रद कर दिया गया है। बहरहाल गुरुवार को जिनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई उनमें तीन महिलाएं और 12 पुरुष शामिल हैं। इसमें सदर ब्लाक से तीन, सकलडीहा, धानापुर और नियामताबाद से एक-एक, चहनियां के दो और पीडीडीयू नगर के पांच लोग शामिल हैं। एक ग्राम प्रधान और रेलवे का एक कर्मचारी भी पाजिटिव मिला है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!