fbpx
Uncategorized

चंदौलीः मंत्रोच्चार के बीच 52 जोड़ों ने थामा एक दूसरे का हाथ, चकिया विधायक ने दिया आशीर्वाद

संवाददाताः मुरली श्याम

चंदौली। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत चकिया विकास खंड परिसर में 54 जोड़ों का विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया गया। 52 जोड़ों की शादी हिंदू रीति रिवाज से कराई गई जबकि दो का निकाल पढ़ा गया। सरकार द्वारा दिए जा रहे अनुदान के तहत दुल्हन को पांच पीस साड़ी, दूल्हे को पैंट-शर्ट, पीस चादर, एक ट्राली बैग पांच सेट बर्तन, एक की-पैड मोबाइल, एक कंबल, ऋंगारदान, एक जोड़ी पायल, 2 जोड़ी बिछिया दिया गया। चकिया विधायक शारदा प्रसाद ने वर वधू को आशीर्वाद दिया।


विधायक ने कहा बेटियों की शादी करने में गरीब वर्ग के लोग परेशान हो जाते हैं। बीजेपी सरकार ने अभिभावकों की इसी परेशानी को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना शुरू की। हजारों गरीब परिवार इससे लाभांवित हुए हैं। खंड विकास अधिकारी सुदामा सिंह यादव ने बताया कि चकिया विकासखंड परिसर में 54 जोड़ों की शादी हुई है। वर-वधू की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कराई गई है। शादी के बाद मौजूद लोगों ने नव दंपती को आशीर्वाद दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!