fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः जिला अस्पताल के चर्चित चिकित्सक ने दिया इस्तीफा, मची खलबली, पूर्व विधायक ने लगाए थे आरोप

चंदौली। पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डा. प्रशांत सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। नाक, कान और गला के विशेषज्ञ चिकित्सक डा. प्रशांत वर्ष 2013 से ही अस्पताल को अपनी सेवाएं दे रहे थे। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को संबोधित अपने इस्तीफे में उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को वजह बताया है लेकिन पिछले कुछ दिनों से  राजनीतिक दबाव और आरोपों से आहत थे।


डा. प्रशांत सिंह की गिनती जिला अस्पताल के कुशल चिकित्सकों में होती थी। उनकी नियुक्ति के बाद से अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ी। हालांकि डा. प्रशांत का नाम जब-तब विवादों से भी जुड़ता रहा। सपा शासनकाल में सपाइयों ने इनपर गंभीर आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में ही धरना दिया था। जबकि पिछले दिनों पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने खिलाड़ी के कान के आपरेशन में हीलाहवाली करने और धन की मांग करने का आरोप लगाते हुए सीएमओ और सीएमएस से शिकायत भी की थी। डा. प्रशांत सिंह ने पूर्वांचल टाइम्स को बताया कि परिवारिक और स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते इस्तीफा दिया है। पिता जी बीमार हैं और उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। यह भी कहा कि कुछ लोग पीछे ही पड़ गए थे और बेवजह के आरोप लगाए जा रहे थे, जिससे मन बड़ा आहत था। लेकिन इस्तीफे की वजह स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां ही हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!