चंदौली। जनपदवासियों के लिए अच्छी खबर है। चंदौली में संचालित शारदा हास्पिटल अब आयुष्मान भारत के प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जुड़ गया है। इसके साथ ही अस्पताल में आयुष्मान कार्डधारकों को पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज और आपरेशन की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है।
चंदौली में जिला अस्पताल के ठीक सामने संचालित होने वाला शारदा हास्पिटल अपनी उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाओं के लिए जाना जाता है। पूर्व में एम्स जैसे बड़े चिकित्सा संस्थान में अपनी सेवा दे चुके चिकित्सक डा. विनीत पांडेय और डा. शगुन तिवारी इसका संचालन करते हैं। डा. विनीत पांडेय ने बताया कि अस्पताल प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जुड़ गया है। आयुष्मान कार्डधारकों का निःशुल्क इलाज और आपरेशन शुरू हो गया है। अस्पताल में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, जनरल सर्जरी, मेडिसिन, स्त्री व प्रसूति रोग, हड्डी से जुड़े रोग, मूत्र रोग, घुटना और कूल्हा प्रत्यारोपण जैसे इलाज और आपरेशन आयुष्मान योजना के तहत किए जाएंगे। कार्डधारक 7307901617 पर संपर्क कर जानकारी लेने के साथ अपना आयुष्मान कार्ड चेक करा सकते हैं।