
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के पूरा गणेश गांव में युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसकी लाश बबूल के पेड़ से लटकती मिली। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
गांव निवासी राहुल निषाद (22 वर्ष) मुंबई में रहकर काम करता था। उसके पिता दिनेश निषाद भी वहीं काम करते थे। राहुल की शादी मिर्जापुर में हुई थी। पत्नी उषा मायके मे है। उसने 15 दिन पहले बच्चे को जन्म दिया था। राहुल पिछले 15 दिनों से गांव आया हुआ था।
गुरुवार की रात उसने अपने घर के समीप बबूल के पेड़ के सहारे फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के पीछे पारिवारिक कलह वजह बताई जा रही है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।