
चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के गौड़ीहार गांव में रविवार को दर्दनाक हादसा हुआ। गेहूं लदे ट्रैक्टर का टायर अचानक फट गया, जिसकी चपेट में आकर पास में खेल रहा 6 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर गांव से गुजर रहा था और उस दौरान सड़क किनारे मासूम खेल रहा था। अचानक जोरदार धमाके के साथ ट्रैक्टर का टायर फट गया और उछलकर पास खड़े बच्चे से टकरा गया। हादसा इतना भीषण था कि बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही ट्रैक्टर को भी सीज कर लिया गया है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।
बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी गमगीन माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की मांग की है ताकि इस दुख की घड़ी में उन्हें सहारा मिल सके।