fbpx
चंदौलीनिकाय चुनाव

Nagar Nikay Election : चंदौली में सुबह नौ बजे तक 10.65 फीसद मतदान, चकिया में सर्वाधिक, पीडीडीयू नगर में सबसे कम वोटिंग

चंदौली। नगर निकाय चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान गुरुवार की सुबह सात बजे शुरू हो गया। चारों निकायों में पहले दो घंटों में सुबह नौ बजे तक 10.65 फीसद मतदान हुआ। चकिया में सर्वाधिक 12.5 तो पीडीडीयू नगर में सबसे कम 9.1 फीसद वोटिंग हुई। मतदान को लेकर प्रशासन अलर्ट रहा। जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे व एसपी अंकुर अग्रवाल ने मतदान केंद्रों का जायजा लिया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने और निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ मतदान संपन्न कराने के निर्देश दिए।

 

मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे शुरू हुई। सुबह नौ बजे तक नगर पालिका दीनदयाल नगर में 9.1 प्रतिशत, सैयदराजा में 10 प्रतिशत, चंदौली में 11 और चकिया में सर्वाधिक 12.5 प्रतिशत वोटिंग हुई। मतदान सुबह से ही मतदान के लिए घरों से निकल गए। लोग लाइन में लगकर मतदान कर रहे हैं। पुरुषों के साथ ही महिलाओं में भी मतदान को लेकर उत्साह दिख रहा। आधी आबादी चूल्हा-चौका छोड़कर मतदान के लिए बूथों पर पहुंच गई। मतदान को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। खासतौर से संवेदनशील बूथों पर विशेष नजर रखी जा रही है। डीएम व एसपी ने बूथों का जायजा लिया।

Back to top button