
चंदौली। धानापुर क्षेत्र के बउरहवा बाबा मंदिर परिसर स्थित सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात का बूथ संख्या 55 पर सीधा प्रसारण किया गया। विधायक सुशील सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय नागरिकों के साथ सामूहिक रूप से कार्यक्रम सुना। इस अवसर पर सभागार में उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला और लोगों ने पूरे ध्यान से प्रधानमंत्री के विचारों को सुना।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने वर्ष 2025 में राष्ट्रीय सुरक्षा, खेल, विज्ञान और वैश्विक मंचों पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है। उन्होंने वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर देशवासियों के उत्साह और राष्ट्रप्रेम की भावना की सराहना की। साथ ही उन्होंने आगामी त्योहारों के लिए देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि कुछ ही दिनों में नया वर्ष 2026 दस्तक देने वाला है और बीते वर्ष की उपलब्धियां भारत के उज्ज्वल भविष्य का संकेत हैं।
कार्यक्रम के पश्चात विधायक सुशील सिंह ने कहा कि मन की बात राष्ट्र निर्माण, आत्मनिर्भर भारत, सामाजिक समरसता और जनभागीदारी को मजबूत करने वाला कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री के विचार समाज में सकारात्मक सोच विकसित करते हैं और देशहित में कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रमेश त्रिवेदी, राणा प्रताप सिंह, प्रधान रामजी कुशवाहा, बृजेश सिंह, विनय राज पांडे, कमलाकांत मिश्रा और धनंजय रस्तोगी सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

