fbpx
चंदौलीचुनाव 2024

Loksabha Election 2024 : राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व डीएम की मौजूदगी में ईवीएम स्ट्रांग रूम हुआ सील, चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन

चंदौली। जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा है। रविवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और डीएम की मौजूदगी में ईवीएम स्ट्रांग रूम को सील किया गया। स्ट्रांग रूम की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

 

ईवीएम मशीन की कमीशनिंग का कार्य करने के बाद स्ट्रांग रूम को सील किया गया। डीएम ने पोलिंग पार्टियों की रवानगी की तैयारी देखी। इसके बाबत संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पोलिंग पार्टियों के लिए पहले से तैयारी मुकम्मल रखें। इस दौरान अधिकारियों सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Back to top button