
- सोशल मीडिया की हो रही निगरानी, अपराधियों की गतिविधियों पर नजर
- कंट्रोम रूम में शिकायतें सुनने को 24 घंटे पुलिसकर्मियों की लगाई ड्यूटी
- शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई, पुलिस की नजरों से नहीं बच पाएंगे अपराधी
चंदौली। जिले में अंतिम चरण में एक जून को मतदान होगा, लेकिन चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद ही सतर्कता बढ़ा दी गई है। बिहार सीमा पर स्थित जिले में चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की चुनौती प्रशासन पर है। ऐसे में प्रशासन के साथ ही पुलिस महकमा भी पूरी तरह एक्टिव है। पुलिस की ओर से चुनाव की निगरानी के लिए पुलिस की ओर से कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसके जरिये चुनाव पर नजर रखी जा रही है। वहीं सोशल मीडिया की भी निगरानी हो रही है। ताकि आपत्तिजनक पोस्ट कर माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।
चुनाव के दौरान पुलिस की नजर शातिर अपराधियों व आपराधिक छवि वाले लोगों पर है। ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है, जो चुनाव के दौरान अशांति पैदा कर सकते हैं। उनके खिलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है। सोशल मीडिया पर पुलिस आपत्तिजनक पोस्ट कर माहौल खराब करने, धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने, जाति विशेष और धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने, भड़काऊ पोस्ट करने, राजनीतिक टिप्पणी वाले मैसेज पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। पुलिस ह्वाट्सएप ग्रुप, फेसबुक, एक्स, यू-ट्यूब, इंस्टाग्राम, वेबसाइट, ब्लाक आदि की निगरानी कर रही है। ऐसे में भड़काऊ पोस्ट करने वाले पुलिस की नजर से बच नहीं पाएंगे। एसपी डा. अनिल कुमार ने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने और बेझिझक मतदान करने की अपील की।