
- आयोग ने 85 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को दी है सुविधा घर-घर जाकर पोलिंग पार्टियों ने बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं का कराया मतदान जिला प्रशासन डेढ़ दर्जन पोलिंग पार्टियों का किया है गठन, कल भी होगी वोटिंग
- आयोग ने 85 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को दी है सुविधा
- घर-घर जाकर पोलिंग पार्टियों ने बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं का कराया मतदान
- जिला प्रशासन डेढ़ दर्जन पोलिंग पार्टियों का किया है गठन, हुई वीडियोग्राफी
चंदौली। भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार जिले में बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं का घर बैठे मतदान कराया। पोलिंग पार्टियां ऐसे मतदाताओं के घर-घर पहुंची और उनका वोट लिया। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। ताकि पारदर्शिता बनी रहे। घर बैठे वोट देकर अशक्त मतदाताओं ने प्रशासन को धन्यवाद दिया।
मतदान का विधानसभावार आंकड़ा
मुगलसराय विधानसभा
85+ मतदाता (5)
दिव्यांग्जन (14)
सकलडीहा विधानसभा
85+ मतदाता (10)
दिव्यांगजन (15)
सैयदराजा विधानसभा
85+ मतदाता (12)
दिव्यांगजन (16)