
Chandauli News: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार 2 अगस्त को वाराणसी और चंदौली दौरे पर होंगे। उनका यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन और विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों के सिलसिले में है।
उप मुख्यमंत्री दोपहर में हेलीकॉप्टर के माध्यम से चंदौली जिले के सीआरपीएफ कैंप पहुंचेंगे। इसके बाद वे चकिया के वन विभाग के गेस्ट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से संवाद करेंगे, साथ ही विभागीय अधिकारियों के साथ भी महत्वपूर्ण बैठकें निर्धारित हैं।
दोपहर 3:40 बजे वे चकिया के तिलौरी गांव में भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ. प्रदीप मौर्य के आवास पर भी जाएंगे।
शाम 4:00 बजे वे पुनः सीआरपीएफ कैंप, चंदौली पहुंचेंगे और इसके बाद वाराणसी के लिए रवाना होंगे।