
चंदौली। जिले के राउतपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में 25 वर्षीय युवक गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन आननफानन में उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से आधा दर्जन बकरियां मर गईं। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
राउतपुर निवासी पवन यादव अपनी बकरियों को चराने के लिए सिवान की ओर गया था। शाम होते-होते मौसम बिगड़ने लगा और गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए पवन ने छाता खोल लिया और पास में खड़ी बकरियां भी छाते के नीचे आने लगीं। इसी दौरान अचानक जोरदार आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में पवन और उसकी बकरियां आ गए।
गंभीर हालत में ग्रामीणों ने तुरंत युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं करीब आधा दर्जन बकरियां घटनास्थल पर ही मर गईं। सदर कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।