fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में पुलिस के डर से नदी में कूदे तीन पशु तस्करों की मौत, फोर्स तैनात

 

चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की तड़के तीन पशु तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए मगरौर पुल से कर्मनाशा नदी में छलांग लगा दी। पानी में डूबने से दो की मौत हो गई जबकि एक तस्कर को पुलिस ने इलाज के लिए संयुक्त चिकित्सालय चकिया में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। मृतकों में दो घुरहूपुर चकिया और एक जौनपुर का निवासी बताया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया जबकि पशुओं से लदी पिकअप को कोतवाली लाया गया है। तनाव को देखते हुए पीएसी और अन्य थानों की फोर्स कोतवाली बुला ली गई है। एसपी अमित कुमार ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और मातहतों से जानकारी प्राप्त की।

तस्कर पिकअप से आठ पशुओं को लादकर कर बिहार की तरफ ले जा रहे थे। बीच रास्ते में मगरौर पुल पर एक तरफ  112 पुलिस और दूसरी तरफ कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर दी। पुलिस से बचने के लिए तस्करों ने पुल से ही कर्मनाशा नदी में छलांग लगा दी। पानी में डूबने से दो तस्करों की मौत हो गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों को बाहर निकाला और चकिया अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया जबकि एक अन्य की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने 8 पशुओं को बरामद कर लिया। इसमें एक पशु मृत पाया गया। मृतकों की जेब मिले आधार कार्ड व मोबाइल के आधार पर उनकी शिनाख्त दीपक (28) निवासी जौनपुर, बाढू (25) पुत्र रामविलास निवासी घुरहूपुर चकिया व चंद्रकेश पुत्र श्रीनिवास निवासी घुरहूपुर चकिया के रूप में की गई। कोतवाल नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पशु तस्कर चंद्रकेश का बयान संयुक्त चिकित्सालय में इलाज के दौरान पुलिस ने दर्ज किया है। एसपी अमित कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) अनिल कुमार ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और लोगों से पूछताछ की। एहतियात के तौर पर कोतवाली पर पीएसी व अन्य थानों की पुलिस बुला ली गई है।

पुलिस पर लगाया आरोप

तीन पशु तस्करों की मौत की खबर लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। घुरहूपुर निवासी मृत पशु तस्करों चंद्रकेश और बाढ़ू के पिता श्रीनिवास रामविलास ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस की घेराबंदी के चलते ही बच्चों ने जान दे दी। पुल पर दोनों तरफ से पुलिस ने घेर लिया था। कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली की जांच होनी चाहिए।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!