fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः युवाओं ने फूंका पाकिस्तानी पीएम का पुतला, लगाए मुर्दाबाद के नारे

संवाददाताः पिंटू केशरी

चंदौली। विश्व हिंदू परिषदय, बजरंग दल और युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जम्मू कश्मीर में अल्पसंख्यक हिंदुओं और सिखों की हत्या के विरोध में शनिवार को नौगढ़ कस्बा में पाकिस्तानी पीएम इमरान खान का पुतला फूंका और मुर्दाबाद के नारे लगाए। कहा कि पाकिस्तान आतंकियों के जरिए कश्मीर में अशांति फैलाना चाह रहा है।


विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को दुर्गा मंदिर पोखरे से रैली निकाली और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पूरे कस्बे का भ्रमण किया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के पुतले की पहले चप्पलों से पिटाई की फिर आग के हवाले कर दिया। कहा कि पाकिस्तान कभी भी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सकता। कश्मीर भारत का अटूट अंग है और यहां के लोगों के दिल में भारत बसता है। इस अवसर पर मंगल प्रसाद , अजय जायसवाल, संजय मोदनवाल, दीपक गुप्ता, भगवानदास अग्रहरि, अरविंद तिवारी, पिंकी शर्मा, मालिक गोड़, मनोज केशरी, पिंटू केशरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!