
चंदौली। प्रयागराज में आयोजित कुम्भ मेला के दौरान मची भगदड़ में 37 वर्षीय सीता देवी की मौत हो गई। सीता देवी मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रौना गांव की निवासी थीं। एक दिन पहले कुम्भ मेला में हुए इस हादसे में उनकी जान चली गई। मृतका के शव को मुगलसराय कोतवाली लाया गया, जहां से उन्हें घर भेजने की तैयारी की जा रही है।
सीता देवी के निधन से उनके परिवार में गहरी शोक की लहर दौड़ गई है। मृतका के दो पुत्र और एक पुत्री हैं। सीता देवी गांव में आशा कार्यकर्ता के रूप में काम करती थीं और पूरे गांव में कड़ी मेहनत और मदद की भावना के लिए जानी जाती थीं। परिवार के सदस्य इस दुःखद घटना को लेकर स्तब्ध हैं।