fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः खाकी का एक रूप यह भी, भटक गया था 10 वर्ष का मासूम, चौकी प्रभारी की पड़ी नजर, सकुशल पहुंचवाया घर

जय तिवारी

चंदौली। खाकी की लेट लतीफी हमेशा ही चर्चा में रहती है। लेकिन यह खबर पुलिस की मुस्तैदी और जिम्मेदारी से जुड़ी है। सोमवार को 10 साल का मासूम किसी तरह रास्ता भटककर चंधासी के शंकरपुर मोड़ पहुंच गया। उसे कुछ सूझ नहीं रहा था। खाली रोए जा रहा था। चौकी प्रभारी राजकुमार पांडेय की बच्चे पर नजर पड़ गई। उन्होंने बच्चे को तत्काल अपनी कस्टडी में ले लिया। आस-पास के लोगों से पूछताछ की तो कोई भी बच्चे को पहचान नहीं पाया। बच्चा भी मारे डर के अपना नाम और पता नहीं बता पा रहा था। चौकी प्रभारी बच्चे के परिवार का पता लगाने में जुट गए और मशक्कत के बाद उन्हें कामयाबी भी मिल गई। बच्चे के पिता चौहान बस्ती निवासी दुर्गेश तक खबर पहुंचवाई। दुर्गेश और उनका परिवार भी परेशान होकर बच्चे की खोजबीन में जुटा था। पूरी तस्दीक के बाद बच्चे को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया गया। चौकी प्रभारी राजकुमार पांडेय कई भूले भटके बच्चों को सकुशल उनके परिवार तक पहुंचा चुके हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!