fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः कोटेदार की मनमानी देख दंग रह गई पूर्ति विभाग की टीम, दुकान सीज

संवाददाताः भूपेंद्र कुमार

चंदौली। सरकार की जनकल्याणकारी योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही इलिया कस्बा के कोटेदार को भारी पड़ी। ग्रामीणों की शिकायत पर शुक्रवार को पूर्ति विभाग की टीम सरकारी राशन की दुकान पर पहुंची तो वह बंद मिली। हद तो तब हो गई जब संपर्क के बाद भी कोटेदार दुकान पर नहीं आईं। लिहाजा पूर्ति निरीक्षक ममता सिंह ने दुकान को सीज कर दिया।

पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि कार्डधारकों ने एक सप्ताह पूर्व शिकायत की थी कि इलिया कस्बा की दुकान अक्सर बंद ही रहती है। कोटेदार घटतौली के साथ शासन से निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर गरीबों को राशन देती हैं। शिकायत पर पूर्ति विभाग की टीम निरीक्षण करने पहुंची तो दुकान बंद मिली। कई दफा संपर्क के बाद भी कोटेदार सावित्री देवी दुकान पर नहीं पहुंचीं। दुकान के डैशबोर्ड पर पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्डधारकों की संख्या में अंकित नहीं की गई थी। लिहाजा पूर्ति निरीक्षक ने दुकान को सीज करते हुए जांच आख्या उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी। बताया कि कोटेदार को उपस्थित रहकर निरीक्षण कराने के लिए दो दिन का समय दिया गया है। तब तक दुकान सीज रहेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!