fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता ने चंदौली में देखा गंगा कटान, सकलडीहा विधायक ने विधानसभा में उठाया था मुद्दा

चंदौली। सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता डीके पंडियाल ने याचिका समिति के सदस्यों के साथ गुरुवार को चंदौली में गंगा कटान की समस्या देखी। इस दौरान गंगा कटान वाले क्षेत्रों का भ्रमण कर कटान की स्थिति से वाकिफ हुए। वहीं स्थानीय अधिकारियों से भी जानकारी ली।

चहनियां ब्लाक के रौना, कांवर, महुअरिया, चकरा, टांडाकला, जमालपुर, तिरगांवा, हसनपुर, भूसौला, बड़गांवा, पुरवा नादी, सहेपुर आदि गंगा किनारे के गांव गंगा कटान से त्रस्त है। कई मकान और कई एकड़ उपजाऊ भूमि गंगा में समाहित हो चुकी है। इसको लेकर सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने विधानसभा में मुद्दा उठाया था। इस पर अध्यक्ष ने एक याचिका समिति का गठन कर जांच रिपोर्ट सहित समस्या निदान के उपाय के लिए सुझाव मांगे थे। इसी क्रम में मुख्य अभियंता के नेतृत्व में याचिका समिति के सदस्यों ने गंगा कटान क्षेत्रों का दौरा किया। विधायक ने कटान क्षेत्रों में गंगा तट पर बोल्डर लगवाने और बाण गंगा नदी में रेग्युलेटर लगवाने की मांग अधिकारीयों से की। इस दौरान अधीक्षण अभियंता केसरी सिंह, अधिशासी अभियंता मूसाखाड़ मनोज कुमार, अपर जिलाधिकारी, एसडीएम अनुपम मिश्रा, सीओ राजेश राय सहित अन्य अधिकारी और जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!