ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : धपरी में बनेगा भव्य शिव मंदिर, एसडीएम और सीओ ने दोनों पक्षों से की बात, आपसी सहमति बनी

चंदौली। धपरी गांव में ग्राम पंचायत की आबादी की जमीन पर दो विस्वा में भव्य शिव मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। सोमवार को गांव पहुंचे एसडीएम और सीओ ने दोनों पक्षों को बैठाकर बात की। इसमें शिव मंदिर निर्माण को लेकर आपसी सहमति बन गई।

 

सावन मास में मुस्लिम समाज के एक व्यक्ति के मकान के नींव की खोदाई के दौरान जमीन के अंदर एक अर्घा समेत शिवलिंग निकला। सावन में शिवलिंग मिलने की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ी। जमीन सकलैन की है। वे मंदिर और रास्ता बनाने के लिए अपनी एक विस्वा जमीन देने के लिए तैयार हो गए। वहीं हिंदू समाज पुरातत्व विभाग से जांच कराने की मांग पर अड़ गया। गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिसफोर्स की तैनाती की गई थी। उक्त जमीन की मापी कराई गई सकलैन की निकली। वहीं उक्त जमीन के पास ही आबादी की जमीन निकली।

 

प्रशासन मामले को सुलझाने में जुटा रहा, लेकिन मामला सुलझने की बजाय उलझता ही गया। पुलिस की एलआईयू टीम की रिपोर्ट के बाद एसडीएम कोर्ट ने 10 लोगों को 10-10 लाख रुपये में पाबंद कर दिया। एसडीएम कोर्ट से सम्मन जारी होते ही तनाव बढ़ाने वाले ढीले पड़ गए और वार्ता की पहल शुरू हो गई। सोमवार को एसडीएम अनुपम मिश्रा और सीओ कृष्णमुरारी शर्मा और सीओ सकलडीहा स्नेहा तिवारी ने गांव पहुंचकर दोनों पक्षों से वार्ता की। इसमें गांव में दो विस्वा जमीन में शिवमंदिर निर्माण की सहमति बनी।

 

 

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!