चंदौली। आयुष्मान भारत योजना के 6 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विभिन्न अस्पतालों को सम्मानित किया गया है। जिले के हरिओम हास्पिटल सहित छह अस्पतालों को अच्छे काम का ईनाम मिला है। भोगवारा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य में आोजित कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद दर्शना सिंह ने डा. विवेक सिंह को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
राज्य सभा सांसद ने कहा कि इस योजना के तहत देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित अस्पतालों ने गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को मुफ्त में इलाज मुहैया कराया है। लाखों लोगों का इलाज किया है और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की हैं। ऐसे अस्पतालों को सम्मानित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जिनमें अस्पतालों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही, इन अस्पतालों के डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को भी सम्मानित किया जा रहा है। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर और अशक्त परिवारों के लिए संजीवनी बनी है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश में पांच करोड़ 11 लाख से अधिक लोगों को गोल्डन कार्ड जारी किए गए हैं। एसीएमओ डा. आरबी सरन ने कहा कि आज गरीबों को बेहतर इलाज भी मिल रहा है और उनका स्वास्थ्य भी सुधर रहा है। अंत में मुख्यालय स्थित स्थित हरिओम हास्पिटल के संचालक डा. विवेक सिंह सहित पांच अस्पताल प्रबंधकों को सम्मानित किया गया।