
चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव में बुधवार को एक 20 वर्षीय युवक संदीप की जहरीले सर्प के काटने से दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, संदीप बुधवार की भोर करीब 4 बजे लघुशंका के लिए उठा, इसी दौरान उसे एक जहरीले सांप ने काट लिया। सुबह होने पर जब उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी तो वे घबराकर इलाज के लिए उसे लेकर निकले।
हालांकि देर शाम जब संदीप को अस्पताल पहुंचाया गया, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।