
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली में बेटे के जन्म पर पहुंचे किन्नरों ने मनमुताबिक नेग न मिलने पर जमकर तांडव किया। आरोप है कि विवाहिता के कमरे में घुसकर मंगलसूत्र और झुमका छीन लिया। वहीं मारपीट की। पीड़ित ने जफरपुर चौकी में 4 नामजद के खिलाफ तहरीर देकर पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
राहुल जायसवाल सिधीताली में परचून क़ी दुकान चलाते है। राहुल को 12 सितंबर को पुत्र रत्न क़ी प्राप्ति हुई थी। इसके डेढ़ महीना बाद राहुल के घर बुधवार दोपहर नेग लेने के लिए आधा दर्जन किन्नर पहुंचे। राहुल क़ी मां इनको एक हज़ार रुपये दें रही थी, लेकिन किन्नरों ने रुपये फेक दिए।
राहुल क़ी पत्नी का मांगसूत्र का झुमका लेने पर अड़ गए। घर पर गार्जियन न होने से राहुल पत्नी पायल, बिछिया और पैसा दें रही थी, लेकिन किन्नरों ने एक न सुनी और बेड रूम में घुस गए। किन्नरों ने मंगलसूत्र और चेन छीन लिया। इनता ही दुकान का सामान भी सड़क पर फेक कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद ऑटो में बैठकर फ़रार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

