ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : जलजमाव और गड्ढों से त्रस्त ग्रामीण सड़क पर उतरे, किया प्रदर्शन, बोले, “रोड नहीं तो वोट नहीं”

चंदौली। चहनिया ब्लाक के मारुफपुर क्षेत्र अंतर्गत नादी गांव में बदहाल सड़क और जलजमाव की समस्या को लेकर शनिवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। सड़क की जर्जर हालत से परेशान ग्रामीण सड़क पर उतर आए और शासन-प्रशासन, जनप्रतिनिधियों व स्थानीय नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि यदि चुनाव से पहले सड़क की हालत नहीं सुधरी तो वे किसी भी नेता, विधायक या मंत्री को वोट मांगने के लिए गांव में प्रवेश नहीं करने देंगे।

ग्रामीणों का कहना है कि नादी गांव की यह सड़क लंबे समय से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। जगह-जगह गहरे गड्ढे और सालभर जलनिकासी न होने के कारण हल्की बारिश में भी सड़क पर पानी भर जाता है। कीचड़ और जलजमाव के बीच से गुजरना लोगों की मजबूरी बन गया है। इस सड़क मार्ग से दरियापुर, नादी, निधौरा, सैफपुर, दियां सहित कई गांवों के लोगों का रोजाना आवागमन होता है, जिससे समस्या का दायरा काफी बड़ा हो जाता है।

 

ग्रामीणों ने बताया कि खराब सड़क के कारण आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को झेलनी पड़ रही है। बच्चे कीचड़ भरी सड़क पार कर स्कूल जाने को मजबूर हैं, जिससे उनके कपड़े खराब होते हैं और दुर्घटना का खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या केवल बरसात तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे साल सड़क की हालत बदतर बनी रहती है।

ग्रामीणों ने कई बार उच्चाधिकारियों को पत्रक सौंपकर समस्या से अवगत कराया, लेकिन हर बार आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। नागरिकों को उम्मीद थी कि शिकायतों के बाद सड़क निर्माण की दिशा में कोई ठोस कदम उठेगा, लेकिन संबंधित विभाग ने हाथ खड़े कर दिए। विगत दिनों गांव के समाजसेवी देवेंद्र यादव सिपाही ने निजी खर्च पर इंजन लगवाकर सड़क से पानी निकलवाया और गड्ढों में ईंट व भस्सी डलवाकर कुछ राहत दिलाई, लेकिन कुछ ही समय में फिर से गड्ढे उभर आए।

 

सड़क की बदहाली को लेकर सोशल मीडिया पर भी लगातार आवाज उठती रही। किसी ने वीडियो और तस्वीरों के माध्यम से दर्द बयां किया तो किसी ने सड़क निर्माण की मांग तेज की, लेकिन हालात जस के तस बने रहे। आक्रोशित ग्रामीणों ने अब गांव में “रोड नहीं तो वोट नहीं” के बैनर टांग दिए हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में चर्चा का माहौल बन गया है।

प्रदर्शन के दौरान अभिषेक यादव, देवेंद्र यादव सिपाही, सिंटू पांडेय सहित ग्रामीणों ने कहा कि सड़क क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या है और इसका शीघ्र समाधान बेहद जरूरी है। विरोध प्रदर्शन में अभिषेक यादव, जाहिद अली, सिंटू पांडेय, श्लोक यादव, सतेंद्र राम, मेराज अहमद, समीर खान, सरोज पांडेय, रामविलास पांडेय, रुबेश कुमार, आदित्य पांडेय, विशाल पांडेय, विनोद यादव, लल्लन तिवारी, अशोक यादव, तौसीफ, अरविंद कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!