
- शिक्षण संस्थानों में गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति
- विद्यालयों के बच्चे निकालेंगे प्रभातफेरी
- विभिन्न संगठनों द्वारा किया जाएगा ध्वजारोहण
चंदौली : जनपद में सोमवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आन बान शान से जहां तिरंगा फहराएगा वही विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा । इसके मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दफ्तरों को रंगीन कागज के बने पताका से सजाने के कार्य में कर्मी पूरे दिन जुटे रहे।
गणतंत्र दिवस एक ऐसा दिन है जिस दिन हमें अपनी सैन्य पराक्रम को देखने को मिलता है। हमने धरती, आकाश व समुद्र में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई है। वहीं नगर में सज चुकी छोटे-बड़े दुकानों पर तिरंगे लहराने लगे हैं। वहीं तिरंगा सहित तिरंगे के कलर की टोपी से लेकर बिल्ला आदि की खरीदारी भी रविवार को खूब हुई। विशेषकर स्कूली बच्चों में झंडों की खरीदारी के प्रति उत्साहित देखा जा रहा है। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नगर नगर और गांव में लोगों की चहल-पहल देखने को मिली।
गणतंत्र दिवस को लेकर हर ओर उत्साह देखा जा रहा है। सरकारी व अर्ध सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों से लेकर सामाजिक संगठनों, निजी प्रतिष्ठानों में पर्व को समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। पंडित दीनदयाल रेलवे जंक्शन को भी भव्य सजाया गया है। विद्यालयों में गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बच्चों द्वारा अभ्यास किया गया। इसी तरह सरकारी कार्यालयों में सफाई आदि को लेकर सक्रियता देखी गई। सरकारी व अर्ध सरकारी कार्यालयों और निजी संस्थानों पर फहराने के लिए राष्ट्र ध्वज की खरीदारी की गई। बाजार में दुकानें तिरंगे से पट गई हैं। छोटे-छोटे बच्चे छोटे तिरंगे के साथ टोपी, बिल्ला आदि को खरीद कर पर्व की तैयारी कर रहे है।
विद्यालयों में किया गया रिहर्सल
राष्ट्रीय पर्व को भव्यता के साथ मनाने को लेकर सरकारी, गैर सरकारी सभी स्कूल व कालेजों में तैयारी की गई है। बच्चों से लेकर बड़े छात्र-छात्राएं तक सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर रिहर्सल में पसीना बहा रहे है। पर्व पर प्रस्तुति के दौरान किसी तरह की कमी न आने पाए शिक्षक भी छात्र-छात्राओं को कार्यक्रमों का रिहर्सल कराकर उन्हें अच्छी तरह तैयार करने में जुटे रहे।

