
चंदौली। जिले में ओवरलोड वाहनों पर परिवहन विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. सर्वेश गौतम के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम ने हाईवे पर अभियान चलाया। इस दौरान 8 ओवरलोड ट्रकों को सीज कर दिया गया। वहीं 5 का चालान किया गया। इस दौरान 10 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया।
एआरटीओ के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम ने देर रात हाईवे पर चेकिंग की। इस दौरान ओवरलोड ट्रकों को रोककर जांच कराई गई। इस दौरान 8 ट्रक ओवरलोड मिले। इस पर उन्हें सीज कर दिया गया। वहीं 5 ट्रकों का चालान कर किया गया, जबकि 25 टन से अधिक लोड लादकर चलने पर 10 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया।
परिवहन विभाग की कार्रवाई से वाहन चालकों में खलबली मची रही। कई चालक दूर ही वाहन खड़ाकर टीम से हाईवे से जाने का इंतजार करते रहे। वहीं कई मार्ग बदलकर भागते नजर आए। एआरटीओ ने बताया कि अभियान जारी रहेगा। इस दौरान मानक से अधिक लोड लादकर चलने वाले ट्रकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

