ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : नुक्कड़ नाटक के जरिए सड़क सुरक्षा का संदेश, परिवहन विभाग ने किया जागरूक

चंदौली। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग की ओर से गुरुवार को मुगलसराय के गंजी प्रसाद चौराहा/चकिया तिराहा पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति सचेत किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को सुरक्षित यातायात व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित करना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना रहा।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” का संदेश सरल और प्रभावी अंदाज में प्रस्तुत किया। नाटक में दिखाया गया कि थोड़ी सी लापरवाही किस तरह गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बन सकती है, वहीं यातायात नियमों का पालन करने से अनेक जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। कलाकारों ने यह भी स्पष्ट किया कि 16 वर्ष से कम आयु में दोपहिया वाहन चलाना कानूनन अपराध है तथा 18 वर्ष से पहले बच्चों को बाइक या स्कूटी देना अभिभावकों की बड़ी भूल हो सकती है।

 

कार्यक्रम के दौरान दोपहिया वाहन चालकों और सवारियों को हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने की अपील की गई। इसके साथ ही कोहरे के मौसम में फॉग लाइट के प्रयोग, गति सीमा का पालन करने और यातायात संकेतों का सम्मान करने पर भी विशेष जोर दिया गया। नाटक के संवादों के जरिए यह संदेश दिया गया कि नियमों की अनदेखी न केवल खुद के लिए, बल्कि दूसरों के जीवन के लिए भी खतरा बन सकती है।

 

नुक्कड़ नाटक को देखने के लिए चौराहे पर मौजूद लोगों की अच्छी खासी भीड़ जुटी। उपस्थित नागरिकों ने कलाकारों के प्रयासों की सराहना की और यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में एआरटीओ सर्वेश गौतम के साथ ही जितेंद्र सरोज, सौरभ और प्रतीक जोशी की सक्रिय सहभागिता रही। परिवहन विभाग की ओर से आयोजित यह जनजागरूकता अभियान आमजन को जिम्मेदार, अनुशासित और सुरक्षित वाहन चालक बनने के लिए प्रेरित करता नजर आया। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि सड़क सुरक्षा का संदेश समाज के हर वर्ग तक पहुंच सके।

 

Back to top button
error: Content is protected !!