
चंदौली। डीडीयू रेलवे अस्पताल में वर्षों से तैनात दो चिकित्सकों का तबादला कर दिया गया है। दोनों को एसीएमएस बनाया गया है। रेलवे की ओर से तबादला सूची जारी होने के बाद चर्चाएं हो रही हैं।
रेलवे अस्पताल में वर्षों से तैनात रहे एसीएमएस डॉ. चंद्रशेखर झा का एसीएमएस एडीआरएच गया के पद पर किया गया है। इसी तरह एसीएमएस डॉ. आरपी सिंह का तबादला एसीएमएस डीआरएच डीएचएम के पद पर किया गया है। एसीएमएस डीआरएच डीएचएन डॉ. राजीव कुमार का एडीएमएस डीडीयू के पद पर स्थानांतरण किया गया है। वहीं डीएमओ एसडीआरएच गया के पद पर तैनात रहे डॉ. विकास कुमार को डीएमओ डीआरएच डीडीयू बनाया गया है।
दोनों चिकित्सक पिछले काफी दिनों से डीडीयू रेलवे अस्पताल में जमे हुए थे। कई चिकित्सकों का तबादला हुआ, लेकिन ये अपने पद पर बने रहे। लंबे समय के बाद रेलवे की ओर से दोनों चिकित्सकों का स्थानांतरण किया गया है। इसको लेकर चर्चाएं हो रही हैं।