
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के रामपुर (सरने) में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हुआ। आंगनबाड़ी केंद्र से पढ़कर घर लौट रहे सगे भाई-बहन की खेत के गड्ढे में भरे पानी में डूबकर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।
सरने निलासी सूरज कुमार की चार वर्षीय पुत्री खुशबू और ढाई वर्षीय पुत्र शिवांशु गांव के समीप आंगनवाड़ी केंद्र में पढ़ते थे। रोज की तरह दोनों मंगलवार सुबह विद्यालय गए थे। दोपहर करीब 12 बजे जब छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में खेतों में जमा बारिश के पानी में गिर गए। आसपास मौजूद लोगों ने पानी से उन्हें बाहर निकाला, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही अलीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। उधऱ ग्रामीणों ने बताया कि हाल के दिनों में लगातार बारिश से खेतों और गलियों में पानी भरा हुआ है, जिससे कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। लोगों का कहना है कि प्रशासन को ऐसे स्थानों पर पानी निकासी की स्थायी व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न होने पाए।