
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के ताराजीवनपुर चौराहा स्थित एक आभूषण की दुकान में बीती रात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान का शटर तोड़कर तिजोरी में रखे सोने-चांदी के आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना किया। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज खंगाल रही है। पुलिस चौकी के समीप चोरी की घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
दुकान का शटर तोड़कर चोर अंदर दाखिल हुए और तिजोरी को बाहर खींच लिया। तिजोरी का लॉकर तोड़कर अंदर रखे सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। सुबह जब दुकानदार दुकान पर पहुंचे, तो टूटा हुआ शटर और बिखरा सामान देखकर उनके होश उड़ गए। घटना की जानकारी होते ही अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपितों की पहचान की जा सके। अलीनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही चोरों का सुराग लगाकर गिरफ्तारी की जाएगी।

