
चंदौली। अलीनगर थाना के बसनी गांव स्थित शिवमंदिर में रविवार की रात चोरों ने धावा बोला। रात में बारिश के दौरान शिवलिंग में स्थापित चांदी का अरघा और घंटे चोरी कर लिया। सोमवार की सुबह घटना की जानकारी होने से बाद गांव में हड़कंप मच गया। घटना से ग्रामीणों में रोष है। पुलिस छानबीन में जुटी है।
रविवार को पूरे दिन और रात में भी बारिश होती रही। देर रात चोरों ने गांव स्थित शिवमंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर शिव जी का चांदी का अरघा उखाड़ कर ले गए। वहीं मंदिर में लगे घंटे, गोपाल जी की पीतल की मूर्ति आदि चोरी कर लिया।
सोमवार की सुबह ग्रामीण पूजा करने मंदिर में गए तो घंटे गायब मिले। शिवलिंग का अरघा क्षतिग्रस्त था। उस पर लगा चांदी का पत्तर गायब था। यह देख ग्रामीण हतप्रभ रह गए। घटना को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है। पुलिस से जल्द से जल्द घटना की खुलासा करने की मांग की है।