
चंदौली। धानापुर थाना के धरांव गांव स्थित तालाब में डूबने से 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीण इसे ग्राम पंचायत की लापरवाही का नतीजा बता रहे हैं।
गांव निवासी परवेज खान पुत्र युसूफ परवेज गांव के पूरब तरफ स्थित तालाब की ओर गया था। उसी दौरान पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हैं। उनका कहना रहा कि तालाब के पास का रास्ता काफी दयनीय स्थिति में है। वहां आए दिन बच्चे और बुजुर्ग साइकिल और बाइक से गिरकर चोटिल होते रहते हैं। हमेशा रास्ते से सटे तालाब में गिरने का खतरा रहता है।
ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान से रास्ते को दुरुस्त कराने के लिए कई बार कहा, लेकिन प्रधान की ओर से सिर्फ आश्वासन ही दिया गया। ग्रामीणों का कहना रहा कि यदि समय रहते रास्ते की मरम्मत करा दी गई तो शायद इस तरह की घटना नहीं होती।

